कई दिनों से ब्लॉग पर कुछ नहीं लिखा.ऐसा नहीं कि विषय नहीं था.कई तो अच्छे विषय दिमाग में आये और चले भी गए.कुछ काम का बोझ.कुछ पारिवारिक उलझनों को लेकर ब्लॉगवार्ता बंद रही.आज जब थोड़ी फुर्सत मिली तो अपने आपको विषयविहीन पाया.इसलिए अपने कैमरे के कुछ चित्र लगा रहा हूँ.
क्या आप बता सकते हैं ये फोटू कहाँ के हो सकते हैं?