पेज

रविवार, अगस्त 15, 2010

मेरे कैमरे के कुछ चित्र

कई दिनों से ब्लॉग पर कुछ नहीं लिखा.ऐसा नहीं कि विषय नहीं था.कई तो अच्छे विषय दिमाग में आये और चले भी गए.कुछ काम का बोझ.कुछ पारिवारिक उलझनों को लेकर ब्लॉगवार्ता बंद रही.आज जब थोड़ी फुर्सत मिली तो अपने आपको विषयविहीन पाया.इसलिए अपने कैमरे के कुछ चित्र लगा रहा हूँ.








क्या आप बता सकते हैं ये फोटू कहाँ के हो सकते हैं?

7 टिप्‍पणियां:

  1. नहीं बता सकती...अप ही बोलिए
    __________
    जय हिंद
    http://rimjhim2010.blogspot.com/2010/08/blog-post_15.html

    जवाब देंहटाएं
  2. चित्र नि:संदेह सुंदर हैं. पेड़ों की प्रकृति कह रही है कि यह स्थान समुद्रतल से पर्याप्त ऊंचाई पर रहा होगा.

    जवाब देंहटाएं
  3. दार्जलिंग की तस्वीरें लग रही हैं. :)


    सुन्दर हैं.


    स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आप एवं आपके परिवार का हार्दिक अभिनन्दन एवं शुभकामनाएँ.

    सादर

    समीर लाल

    जवाब देंहटाएं
  4. सेब के पेड! मतलब हिमाचल पर ही ध्यान जाता है। कुल्लू के आसपास के हैं।

    जवाब देंहटाएं
  5. चलो जी मैं ही बता देता हूँ.ये फोटो रानीखेत के हैं.

    जवाब देंहटाएं