कई दिनों से ब्लॉग पर कुछ नहीं लिखा.ऐसा नहीं कि विषय नहीं था.कई तो अच्छे विषय दिमाग में आये और चले भी गए.कुछ काम का बोझ.कुछ पारिवारिक उलझनों को लेकर ब्लॉगवार्ता बंद रही.आज जब थोड़ी फुर्सत मिली तो अपने आपको विषयविहीन पाया.इसलिए अपने कैमरे के कुछ चित्र लगा रहा हूँ.
क्या आप बता सकते हैं ये फोटू कहाँ के हो सकते हैं?
नहीं बता सकती...अप ही बोलिए
जवाब देंहटाएं__________
जय हिंद
http://rimjhim2010.blogspot.com/2010/08/blog-post_15.html
चित्र नि:संदेह सुंदर हैं. पेड़ों की प्रकृति कह रही है कि यह स्थान समुद्रतल से पर्याप्त ऊंचाई पर रहा होगा.
जवाब देंहटाएंदार्जलिंग की तस्वीरें लग रही हैं. :)
जवाब देंहटाएंसुन्दर हैं.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आप एवं आपके परिवार का हार्दिक अभिनन्दन एवं शुभकामनाएँ.
सादर
समीर लाल
it should be Himaachal Pradesh
जवाब देंहटाएंchitra sunder hain.. aab bata bhi do ki kahan ke hain..
जवाब देंहटाएंसेब के पेड! मतलब हिमाचल पर ही ध्यान जाता है। कुल्लू के आसपास के हैं।
जवाब देंहटाएंचलो जी मैं ही बता देता हूँ.ये फोटो रानीखेत के हैं.
जवाब देंहटाएं